अभय

अभय के अर्थ :

  • अथवा - अभै

अभय के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • निर्भय , निडर , बेखौफ

    उदाहरण
    . जिन्ह कर भुज बल पाइ दसानन । अभय भए बिचरत मुनि कानन ।

  • भयरहित; निर्भय; निडर; निर्भीक
  • जो भय रहित हो
  • जो भय रहित हो
  • —अभय देना वा अभय बाँह दोना=भय से बचाने का वचन देना , शरण देना , निर्भय करना

    उदाहरण
    . ब्रहमा रूद्रलोकहूँ गयो । उनहुँ ताहि अभय नहि दयो । —सूर॰ (शब्द॰) । . लछिमन अभयबाँह तोहि दिन्ही ।

  • जिसे भय न हो, महा०-अभय देना = यह आश्वासन देना कि अब तुम्हारे लिए भय की कोई बात नहीं है
  • न डरनेवाला, निर्भीक, पं० १. परमात्मा; ज्ञान

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धृतराष्ट्र के एक पुत्र

    उदाहरण
    . अभय का वर्णन पुराणों में मिलता है ।

  • उशीर, खय, वीरणमूल
  • निर्भयता
  • परमात्म
  • परमात्मविषयक ज्ञान
  • भौतिक संपत्ति अभाव, सांसारिक संपदाविहीनता,
  • अभयसूचक एक मुद्रा
  • शिव
  • भय से प्राप्त त्राण, ९, यात्रा संबंधी एक योग

क्रिया-विशेषण

  • इसी समय या इस वक़्त या इस क्षण में

अभय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अभय के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अभय से संबंधित मुहावरे

  • अभय देना

    भय से बचाने का वचन देना, शरण देना, निर्भय करना

अभय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an assurance of safety or protection
  • fearlessness

अभय के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • [स्त्री० 'अभया']
  • जिसे भय न हो , भय से रहित

    उदाहरण
    . भव सागर में कबहुँ न झूकै अभय निसान

  • न डरने वाला , निर्भीक , मु० अभय देना=यह आश्वासन देना कि अब तुम्हारे लिए भय की कोई बात नहीं है
  • परमात्मा
  • ज्ञान
  • शिव
  • उशीर , खस
  • भय से मिलने वाली रक्षा , निर्भयता

अभय के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • निर्भय

Adjective

  • fearless.

अभय के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा