अभिभावक

अभिभावक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभिभावक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a guardian
  • guardian

अभिभावक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो किसी बालक, स्त्री अथवा ऐसे व्यक्ति की देखरेख करता हो जो अपनी देखरेख करने में समर्थ न समझा जाता हो

    उदाहरण
    . आज पाठशाला में छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया है ।

  • आश्रय देने वाला व्यक्ति
  • रक्षक, संरक्षक, सरपरस्त

    उदाहरण
    . अभिभावक अब वही हमारे रखते स्नेह सहित मुझको।


विशेषण

  • अभिभूत, पराजित या वशीभूत करने वाला, दबाव में लाने वाला
  • जड़ अर्थात् स्तंभित कर देने वाला
  • बहुत अधिक प्रबल या श्रेष्ठ

अभिभावक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अभिभावक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • संरक्षक, नियन्ता, माता-पिता

Noun

  • guardian.

अन्य भारतीय भाषाओं में अभिभावक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वारस - ਵਾਰਸ

वाली - ਵਾਲੀ

सरपरसत - ਸਰਪਰਸਤ

गुजराती अर्थ :

वाली - વાલી

उर्दू अर्थ :

सरपरस्त - سر پرست

कोंकणी अर्थ :

पालक

अभिभावक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा