अभिधा

अभिधा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभिधा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शब्दक ओ शक्ति जाहिस प्राथमिक (वाच्य) अर्थक बोध होइत अछि

Noun

  • the potentiality of words to express their direct (primary) literal meaning.

अभिधा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • denotation, the literal power or sense of a word

अभिधा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शब्द की तीन शक्तियों में से एक, शब्द के वाच्यार्थ को व्यक्त करने की शक्ति, शब्दों के उस अभिप्राय को प्रकट करने की शक्ति जिससे यौगिक या व्युत्पत्तिलभ्य अर्थ सीधे निकलता हो, मुख्यार्थ

    उदाहरण
    . अभिधा वह शब्द शक्ति है जिसके द्वारा शब्दों से सीधा-सीधा अर्थ निकलता है।

  • शब्द या ध्वनि
  • नाम, उपाधि

अभिधा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा