अभिज्ञ

अभिज्ञ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभिज्ञ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • well-conversant (with), knowing all (about something)

अभिज्ञ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जानकार, ज्ञाता, विज्ञ, परिचित, जिसे जानकारी हो, जिसने बहुत अधिक विद्या अर्जित की हो

    उदाहरण
    . आज की सभा को कई अभिज्ञ व्यक्तियों ने संबोधित किया। . इस काम को किसी अभिज्ञ आदमी को सौंपिए।

  • निपुण, कुशल, दक्ष, जो किसी कार्य को करने में विशेष योग्यता रखता हो

    उदाहरण
    . धनुर्विद्या में अभिज्ञ अर्जुन ने तेल में मछली की परछाईं देखकर उसकी आँख पर निशाना लगाया।

अभिज्ञ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अभिज्ञ के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जानने वाला
  • कुशल

अभिज्ञ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • नीक जकाँ जननिहार

Adjective

  • well-informed, conversant.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा