abhiir meaning in hindi

अभीर

अभीर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभीर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोप, अहीर, ग्वाला जाति का पुरुष, एक जाति जिसका काम गाय-भैंस पालना और दूध बेचना है
  • काव्य में एक छंद जिसके प्रत्येक चरण में ११ मात्राएँ और अंत में जगण (ISI) होता है

    उदाहरण
    . यहि विधि श्री रघुनाथ, गहे भरत कर हाथ। पूजत लोक अपार, गए, राज दरबार।

अभीर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गोप , ग्वाला , अहीर
  • छन्द-विशेष

    उदाहरण
    . बीर अवीर अभीरन को वीन भाष ।


विशेषण

  • निर्भय, निडर
  • भीड़-रहित , एकान्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा