abhijan meaning in maithili
अभिजन के मैथिली अर्थ
संज्ञा, आलंकारिक
- मूल, जन्मभूमि, वंश
Noun, Classical
- origin, descent, native country.
अभिजन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुल, वंश
- परिवार
- जन्मभूमि, वह स्थान जहाँ अपना तथा पिता, पितामह आदि का जन्म हुआ हो
- वह जो घर में सबसे बड़ा हो, घर का अगुप्रा, कुल में श्रेष्ठ व्यक्ति
- ख्याति, कीर्ति
- परिजन
अभिजन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअभिजन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- वंश , कुल
- जन्मभूमि , वह स्थान जहाँ बाप-दादा आदि जन्मे या रहते हों
- घर का मुखिया या श्रेष्ठ व्यक्ति
- ध्याति
- अनुचर , हमराही
अभिजन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा