अभिमान

अभिमान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभिमान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अहंकार, गर्व, दर्प, घमंड, अहंकार, मद, गुमान, नाज़, किसी वस्तु या बात के बारे में मन में उठनेवाला वह भाव जिसके कारण महत्व प्राप्त हो या अभिमान किया जा सके
  • स्वाभिमान, अपने आपको औरों से बहुत अधिक योग्य, समर्थ या बढ़कर समझने का भाव

    उदाहरण
    . हमेशा अभिमान से सीना तानकर चलने वाले साहूकार को आज सबके सामने लज्जित होना पड़ा।

  • बुद्धि, ज्ञान
  • प्रेम, स्नेह
  • कामना, इच्छा
  • प्रमाण
  • शृंगार रस में एक विशेष अवस्था

    उदाहरण
    . नायक नायिका का अभिमान देख प्रसन्न हो रहा है।

अभिमान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अभिमान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • pride
  • vanity, arrogance

अभिमान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्व, घमण्ड

अभिमान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गर्व , घमंड , अहंभाव

अभिमान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अहङ्कार, घमण्ड

Noun

  • arrogance, vanity.

अन्य भारतीय भाषाओं में अभिमान के समान शब्द

कोंकणी अर्थ :

घमेंड

अभिमान

पंजाबी अर्थ :

अभिमान - ਅਭਿਮਾਨ

गुजराती अर्थ :

अभिमान - અભિમાન

घमंड - ઘમંડ

गर्व - ગર્વ

उर्दू अर्थ :

ग़ुरूर - غرور

तकब्बुर - تکبر

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा