अभिन्न

अभिन्न के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभिन्न के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • जो भिन्न न हो, एकमय
  • परम आत्मीय, घनिष्ठ

Adjective

  • identical, the same; integral.
  • close

अभिन्न के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • identical
  • not different
  • close, intimate
  • integral

अभिन्न के हिंदी अर्थ

अभिन

विशेषण

  • जो भिन्न न हो, जो अलग न हो, अपृथक्, एकमय

    उदाहरण
    . उनकी अभिन्न जोड़ी को देख सब मुदित हो जाते हैं।

  • जिसे अलग न किया जा सकता हो

    उदाहरण
    . जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

  • अप्रभावित

    उदाहरण
    . शत्रु राष्ट्रों की तमाम कोशिशों के बावजूद भारतीय समाज हमेशा अभिन्न रहा है।

  • जो बदला न हो, अपरिवर्तित

    उदाहरण
    . हर भारतीय के दिल में राष्ट्रीयता की भावना अभिन्न रूप से बनी हुई है।

  • जो विभक्त न हो, अविभक्त, पूर्ण

    उदाहरण
    . एक,दो,तीन आदि अभिन्न संख्याएँ हैं।

  • बहुत निकट का, बहुत क़रीबी, घनिष्ठ

    उदाहरण
    . राम और श्याम में अभिन्न मित्रता है।

  • मिला हुआ, सटा हुआ, लगा हुआ, संबद्ध

    उदाहरण
    . समास में अभिन्न शब्द होते हैं।

अभिन्न के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अभिन्न के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जो भिन्न न हो, एकमय
  • किसी से मिला, लगा या सटा हुआ, संबद्ध

    उदाहरण
    . बरनत विषयी विषय कौं करि अभिन्न तद्रूप।

  • जिससे कोई अंतर या भेदभाव न रखा जाय, अंतरंग, घनिष्ठ

अभिन्न के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा