abhisaarikaa meaning in hindi

अभिसारिका

अभिसारिका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभिसारिका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह स्त्री जो संकेत स्थल में प्रिय से मिलने के लिए स्वयं जाए या प्रिय को बुलाए, नायक से मिलने के लिए गुप्त रूप से संकेत स्थल की ओर जाने वाली नायिका, अवस्थानुसार नायिका के दस भेदों में एक

    विशेष
    . यह दो प्रकार की है, शुक्लाभिसारिका (जो चाँदनी रात में गमन करे) और कृष्णाभिसारिका (जो अँधेरी रात में मिलने जाया)। कोई-कोई एक तीसरा भेद दिवाभिसारिका (दिन में जाने वाली) भी मानते हैं। साहित्य शास्त्र में अभिसार के आठ स्थान कहे गए हैं— (1) खेत (2) उपवन या बगीचा (3)भग्नमंदिर (4) दूती या सहेली का निवास स्थान (5) जंगल (6) तीर्थस्थान, (7) श्मशान (8) नदी तट या परिसर।

अभिसारिका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अभिसारिका के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अभिसार हेतु उद्यत नायिका

Noun, Feminine

  • beloved preparing for abhisaar

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा