अभियोग

अभियोग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभियोग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपराध की योजना, दोषारोपण, आक्षेप, किसी पर लगाया गया आरोप

    उदाहरण
    . काश्यप मुझपर अभियोग लगाते हैं कि मेंने जाना बूझकर यह ब्रह्महत्या की।

  • किसी के द्वारा किए गए दोष या हानि के विरूद्ध न्यायालय में निवेदन, नालिश, मुक़दमा

    उदाहरण
    . न्यायालय ने प्रतिवादी को अभियोग के अनुरूप मुआवज़ा देने कहा।

  • चढ़ाई, आक्रमण
  • उद्योग
  • मनोनिवेश, लगन

अभियोग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अभियोग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अभियोग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • accusation, charge
  • law suit, case
  • indictment

अभियोग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कोई काम पूरा करने के लिए मन लगाकर प्रयत्न करना
  • किसी काम या बात में होने वाला मनोयोग , लगन
  • आक्रमण , चढ़ाई
  • किसी पर दोष लगाना या दोषारोपण करना
  • किसी के अपराध आदि का विचारार्थ न्यायालय में उपस्थित किया जाना, दंड दिलाने के लिए की जाने वाली फरियाद

    उदाहरण
    . अभिजोगऽरू व्यवसाय पुनि, उद्यम करि हरि जोग।

अभियोग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अपराधक आरोप, सिकाइति, उपराग

Noun

  • allegation, charge.

अन्य भारतीय भाषाओं में अभियोग के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

इलज़ाम - ਇਲਜ਼ਾਮ

मुकद्दमा - ਮੁਕੱਦਮਾ

गुजराती अर्थ :

आरोप - આરોપ

मुकदमो - મુકદમો

उर्दू अर्थ :

इल्ज़ाम - الزام

मुक़द्दमा - مقدمہ‏

नालिश - نالش

कोंकणी अर्थ :

आरोप

खटलो

फिर्याद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा