अभियुक्त

अभियुक्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभियुक्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसपर अभियोग चलाया गया हो, जो किसी मुक़दमे में फँसा हो, प्रतिवादी, मुलज़िम

    उदाहरण
    . अभियुक्त व्यक्ति न्यायालय में उपस्थित नहीं था।

  • जुड़ा, लगा या या सटा हुआ, संलग्न, लिप्त

    उदाहरण
    . कहाँ आज वह चितवन चेतन, श्याम मोह कज्जल अभियुक्त।

  • विद्वान्, विशेषज्ञ, दक्ष
  • किसी काम में लगा या लगाया हुआ, नियुक्त
  • कथित
  • उपयुक्त, ठीक
  • अध्यवसायी
  • आक्रांत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा व्यक्ति जिसपर अभियोग लगाया गया हो, आरोपित व्यक्ति, मुलज़िम आदमी

    उदाहरण
    . अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो गया।

  • वह जो अपने आप को निरपराध सिद्ध करने के लिए प्रतिवादी हो

अभियुक्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अभियुक्त के विलोम शब्द

संपूर्ण देखिए

अभियुक्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • (an) accused

अभियुक्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • जकरा पर अपराधक आरोप हो

Adjective

  • accused

अन्य भारतीय भाषाओं में अभियुक्त के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मुल्ज़म - ਮੁਲਜ਼ਮ

गुजराती अर्थ :

अभियुक्त - અભિયુક્ત

आरोपी - આરોપી

उर्दू अर्थ :

मुल्ज़िम - ملزم

कोंकणी अर्थ :

आरोपी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा