अभ्यास

अभ्यास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभ्यास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बार-बार किसी काम को करना, पुर्णता प्राप्त करने के लिए निरंतर क्रिया का अवलंबन, अनुशीलन, साधन, आवृत्ति, मश्क

    उदाहरण
    . करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान। रसरी आवत जात ते सिल पर परत निसान।

  • आदत, रब्त, बान, टेव

    उदाहरण
    . उन्हें तो गाली देने का अभ्यास पड़ गया है।

  • प्राचीनों के अनुसार एक काव्यालंकार जिसमें किसी दुष्कर बात को सिद्ध करने वाले का कथन हो, कुछ लोग ऐसे कथन में चमत्कार न मानकर उसे अलंकार नहीं मानते

    उदाहरण
    . हरि सुमिरन प्रहबाद किय जरयो, न अगिन मँझार। गयो गिरायो गिरिहु ते, भयो न बाँको बार।

  • अनुशासन
  • पड़ेस
  • गुरान
  • संगीत में एक ही पद की बार बार आवृत्ति, टेक

विशेषण

  • समीप, निकट

अभ्यास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • practice
  • exercise
  • habituation

अभ्यास के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महावरत, दक्षता, किसी कार्य को बारंबार करने की प्रक्रिया या आदत

अभ्यास के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कोई काम स्वभाववश निरंतर करते रहने की क्रिया या भाव, आदत
  • किसी कार्य में दक्ष अथवा किसी विषय के विशेषज्ञ होने के लिए उस कार्य या विषय में दत्त-चित्त होकर बार-बार लगे रहना या उसे बार-बार करते रहना

    उदाहरण
    . पढ़व होत अभ्यास तें ताहि तजहु मति कोइ।

  • किसी कार्य के पूरे होने अथवा उसे पूर्ण रूप में प्रस्तुत करने से पहले उसकी की जाने वाली आवृत्ति; एक प्राचीन काव्यालंकार जिसमें किसी दुष्कर बात को सिद्ध करने वाले कार्य का उल्लेख होता है

अभ्यास के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अनुभव/ज्ञान दृढ़ करक हेतु बेरि-बेरि कएनाइ
  • आदति

Noun

  • exercise, practice.
  • habit.

अन्य भारतीय भाषाओं में अभ्यास के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मश्क़ - مشق

पंजाबी अर्थ :

अभिआस - ਅਭਿਆਸ

गुजराती अर्थ :

अभ्यास - અભ્યાસ

कोंकणी अर्थ :

अभ्यास

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा