अबीर

अबीर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

अबीर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अबीर-गुलाल-वह लाल चूर्ण जिसको होली खेलने के लिए काम में लाते हैं

अबीर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a special kind of red powder sprinkled by the Hindus on one another during the Holi festival

अबीर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक रंगीन बुकनी जिसे लोग होली के दिनों में अपने इष्ट मित्रों पर डालते हैं, यह प्राय:लाल रंग की होती है और सिंघाड़े के आटे में हल्दी, और चुना मिलाकर बनती है, अब अरारोट और अँगरेजी बुकनियों से अधिक तैयार की जाती है, गुलाल

    उदाहरण
    . अगर धूप बहु जनु अँधि- यारी। उड़ै अबीर मनहुँ अरुनारी। . होली नजदीक आते ही दुकानें रंग, अबीर, गुलाल आदि से सज जाती हैं।

  • अभ्रक का चूर्ण जिसे होली में लोग अपने इष्ट मित्रों के मुख पर मलते हैं, कहीं-कहीं इसे अबीर भी कहते हैं, बुक्का

    उदाहरण
    . होली में लोग एक-दूसरे के चेहरे पर रंग, अबीर आदि पोतते हैं।

  • श्वेत रंग की सुगंध मिली बुकनी जो वल्लभ कुल के मंदिरों में होली में उड़ाई जाती है

अबीर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • गुलाल

अबीर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुलाल, रंग

अबीर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक रङ्गीन बुकनी, कुडकुम

Noun

  • coloured powder smeared in Holi festival.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा