अबोला

अबोला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अबोला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • absence of speaking terms (between one person and another)

अबोला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रंज से बोलचाल का न होना, रूठने के बाद होने वाला मौन, वह जो स्पष्ट नहीं बोल सकता, वे प्राणी जो बोलते न हों

    उदाहरण
    . उसका अपने पड़ोसी के साथ अबोला चल रहा है। . अबोलों को क्षति पहुँचाना घोर अपराध है। . मिलि खेलिय जा सँग बालक तें कहु तासों अबोलो क्यों जात कियो। . उस अबोले की बातें सुनकर लोग हँसने लगे।

अबोला के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • [स्त्री० अबोली]
  • जो बोला या कहा न गया हो ; न बोलने वाला
  • किसी से खिन्न या दुःखी होने के कारण उससे न बोलना , रूठने के कारण होने वाला मौन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा