अचानक

अचानक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अचानक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • all of a sudden, suddenly, unexpectedly
  • —आ/जा लेना to take a person at advantage/by surprise

अचानक के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बिना पूर्वसूचना के, एकबारगी, सहसा, अकस्मात्, दैवात्, हठात्, औचट में, अनाचित्ते में

    उदाहरण
    . हरि जू इते दिन कहाँ लगाए । तबाहिँ अवधि मैं कहत न समुझी गनत अचानक आए । . नाचि अचानक हीँ उठे बिनु पावस बन मोर ।

अचानक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अचानक के अवधी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • अकस्मात, सं० आश्चर्यजनक बात

अचानक के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • अकस्मात , एकाएक , असम्भावित , दैवयोग से , एक बारगी, हठात्

    उदाहरण
    . प्यारी को बूझत और तिया को अचानक नाउँ लियो रसिकाई ।

अचानक के मैथिली अर्थ

  • दे. अचाञ्चक

अन्य भारतीय भाषाओं में अचानक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चाणचक - ਚਾਣਚੱਕ

चानक - ਚਾਨਕ

अचानक - ਅਚਾਨਕ

गुजराती अर्थ :

अचानक - અચાનક

एकाएक - એકાએક

ओचिंतुं - ઓચિંતું

उर्दू अर्थ :

अचानक - اچانک

कोंकणी अर्थ :

पयले कळैयना-स्तना

एकदम

अचानक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा