achaar meaning in braj
अचार के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
आचार , आचरण
उदाहरण
. दंभ सहित कलि धरम सब, छल समेत व्यवहार । स्वास्थ सहित सनेह सब, रुचि अनुहरत अचार । - मिर्च, मसाला नमक राई आदि के साथ तेल या सिरका में डालकर खट्टा बनाया शाक, फल आदि , यथा-आम या नीबू का अचार
अचार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- pickles
अचार के हिंदी अर्थ
पुर्तगाली ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मिर्च, राई, लहसुन आदि मसालों के साथ तेल, नमक, सिरका या अर्कनाना में कुछ दिन रस कर खट्टा किया हुआ फल या तरकारी, कचूमर, अथाना
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
आचरण, आचर
उदाहरण
. दंभ सहित कलि धरम सब, छल सभेत ब्यवहार । स्वारथ सहित सनेह सव, रुचि अनुहरन आचार । - चिरौंजी का पेड़, पियाल द्रुम
अचार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअचार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअचार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फल या तरकारियों में मसाला डालकर बना हुआ खाने का खट्टा पदार्थ, आचरण, व्यवहार
अचार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अचार, मित्र मसाला लगाकर तेल सिरके या नींबू के रस में कुछ दिनों तक रखा हुआ चटपटा खाद्य, अचार
अचार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिर्च मसाले में कई दिन तक रख हुआ चटपटा पदार्थ
Noun, Masculine
- pickles.
अचार के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- आम, आदि का मसाला मिला एक चटपटा पदार्थ
अचार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक वृक्ष इसके फलों की गुठली तोड़कर चिरौंजी निकाली जाती है, दे. अथानों
अचार के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- आचार-विचार, आचरण, (फा) तेल-मसाला मिला कर खाने योग्य बनाए फल या उनके टुकड़े, अँचार
अचार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा