अचार

अचार के अर्थ :

अचार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आचार , आचरण

    उदाहरण
    . दंभ सहित कलि धरम सब, छल समेत व्यवहार । स्वास्थ सहित सनेह सब, रुचि अनुहरत अचार ।

  • मिर्च, मसाला नमक राई आदि के साथ तेल या सिरका में डालकर खट्टा बनाया शाक, फल आदि , यथा-आम या नीबू का अचार

अचार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • pickles

अचार के हिंदी अर्थ

पुर्तगाली ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिर्च, राई, लहसुन आदि मसालों के साथ तेल, नमक, सिरका या अर्कनाना में कुछ दिन रस कर खट्टा किया हुआ फल या तरकारी, कचूमर, अथाना

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आचरण, आचर

    उदाहरण
    . दंभ सहित कलि धरम सब, छल सभेत ब्यवहार । स्वारथ सहित सनेह सव, रुचि अनुहरन आचार ।

  • चिरौंजी का पेड़, पियाल द्रुम

अचार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अचार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अचार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फल या तरकारियों में मसाला डालकर बना हुआ खाने का खट्टा पदार्थ, आचरण, व्यवहार

अचार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अचार, मित्र मसाला लगाकर तेल सिरके या नींबू के रस में कुछ दिनों तक रखा हुआ चटपटा खाद्य, अचार

अचार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिर्च मसाले में कई दिन तक रख हुआ चटपटा पदार्थ

Noun, Masculine

  • pickles.

अचार के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आम, आदि का मसाला मिला एक चटपटा पदार्थ

अचार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वृक्ष इसके फलों की गुठली तोड़कर चिरौंजी निकाली जाती है, दे. अथानों

अचार के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • आचार-विचार, आचरण, (फा) तेल-मसाला मिला कर खाने योग्य बनाए फल या उनके टुकड़े, अँचार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा