अचर

अचर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अचर के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जो चर न हो, न चलने वाला, जो चल न सकता हो

अचर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • immovable
  • constant, invariable

अचर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • न चलने वाला, जो चल न सके या जिसमें गति न हो, स्थावर, जड़

    उदाहरण
    . वनस्पतियाँ सजीव होते हुए भी अचर हैं।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • न चलने वाला पदार्थ, जड़ पदार्थ, स्थावर द्रव्य

    उदाहरण
    . जे सजीव जग चर अजर, नारि पुरुष अस नाम।

  • ज्योतिष के अनुसार वृष, सिंह वृश्चिक और कुंभ राशियाँ जो स्थिर हैं

अचर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अचर के ब्रज अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • न चलने वाला, जड़, स्थावर

    उदाहरण
    . जलज नयन, चर अचर, अयन, जल।

  • न चलने वाला पदार्थ, जड़ पदार्थ, स्थावर, द्रव्य

अचर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सदा स्थिर रह निहार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा