achchh meaning in hindi

अच्छ

अच्छ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अच्छ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्फटिक, २ भाल, ३ स्वच्छ जल (ड़िं॰)
  • आभिमुख्य, संमुख होना
  • एक प्रकार का पौधा
  • आँख, नेत्र

    उदाहरण
    . रखवारे हति विपिन उजारा । देखत तोहि अच्छ तोहि मारा ।


विशेषण

  • स्वच्छ, निर्मल, पवित्र, अच्छा

    उदाहरण
    . उदधि नाकपति शत्र को, उदित जानि वलंवंन । अंतरिक्ष ही लक्षि पर अच्छ छुयो हनुमंचत—केशव (शब्द॰) . मानह विधि तन अच्छ छवि स्वचन राखिबै काज दृग-पग-पोंछन कौँ करे भूषन पायदाज ।

  • अच्छा, निर्मल
  • स्वच्छ, स्त्री० [सं० अक्षि] आँख, नेत्र, पं० १. दे० ' अक्ष '; स्वच्छ जल

अच्छ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अच्छ के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अच्छा, पवित्र , निर्मल , स्वच्छ, उत्तम
  • मानहु विधि तन-अच्छ छवि स्वन्छ राखिवं वि० ४१३/

    उदाहरण
    . मेटियै मरिबो बखान निवृत्ति जे मति अच्छ ।


पुल्लिंग

  • अक्षि , आँख , नेत्र

    उदाहरण
    . कहै पदमाकर न तच्छन प्रतच्छ होत अच्छन के आगे हूँ अधिच्छ गाइयतु है।

  • रुद्राक्ष

    उदाहरण
    . मौनी औ उपवीत अच्छ कंठा कल धारे ।

  • अक्षकुमार नामक रावण का पुत्र
  • अक्ष , धुरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा