achchhat meaning in braj
- देखिए - आख़्ता
अच्छत के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
अक्षत, बिना टूटे चावल जो देवताओं पर चढ़ाये जाते हैं
उदाहरण
. अच्छत दूब लिये रिषि ठाढ़े, बारिनि बंदन- वार बंधाई।
विशेषण
- क्षतरहित, घावरहित
अच्छत के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
बिना टूटा हुआ चावल जो मंगल द्रव्यों में गिना जाता है और देवताओं को चढ़ाया जाता है
उदाहरण
. अच्छत अंकुर रोचन लाजा। मंजुल मंगल तुलसि बिराजा।
विशेषण
-
जिसका भंजन न हुआ हो या जो टूटा हुआ न हो, अखंडित
उदाहरण
. राधौ हेरत जो गयो, अच्छत हिये समाधि। वह तन राघव घाघ भी, सकै न कै अपराध। - लगातार
हिंदी ; क्रिया-विशेषण
-
रहते हुए, उपस्थिति में, विद्यमानता में
उदाहरण
. जुद्धौं कौं करत छाजत नहीं है तुम्हें सुनि महाराज अच्छत हमारे।
अच्छत के अंगिका अर्थ
विशेषण
- जिसका नाश न हो
संज्ञा, पुल्लिंग
- अरवा चावल, पूजा पाठ करने वाला चावल
अच्छत के अवधी अर्थ
संज्ञा
- बिना टूटा चावल
अच्छत के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- चावल, बिना टूटा हुआ चावल, जो पूजा आदि के काम में आता है
- अखंड, समूचा
अच्छत के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- पूजन कार्य हेतु अक्षत, चावल
अच्छत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देवता पर चढ़ाये जाने वाले चावल के दाने, बिना टूटा हुआ
अच्छत के मगही अर्थ
संज्ञा
- पूरे दानों वाला चावल, पूजा, आशीष, मांगलिक अवसर पर काम में लाया जाने वाला चावल, दाना, खाने की वस्तु
अच्छत के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अक्षत
अच्छत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा