अचित

अचित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अचित के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चौरासी सिद्ध सन्तमे एक

Noun

  • one of the 84 saints of सिद्ध, cult.

अचित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • moron, stupid, insensible
  • devoid of consciousness

अचित के हिंदी अर्थ

अचित्

विशेषण

  • जडप्रकृति , अचेतन , 'चित्' का उलटा
  • गया हुआ, जिसे ज्ञान न हो, ज्ञान रहित
  • जो सोचा न गया हो, बिना सोच विचार के किया हुआ
  • जो एकत्र न किया गया हो
  • जिसमें चेतना न हो, अचेतन
  • अचेतन; चेतना रहित
  • जड़
  • जिसे ज्ञान न हो
  • बुद्धिरहित; अज्ञ
  • चेतना रहित; अचेत
  • बेअक़्ल, बेशुऊर, बेवक़ूफ़, चेतना-रहित, अचेतन
  • जिसमें चेतना न हो, अचेतन
  • बिना सोच-विचार के किया हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रामानजाचार्य के अनुसार तीन पदार्थों में से एक

    विशेष
    . यह भोग्य, दृष्य, अचेतन स्वरुप, जड़ात्मक और भोग्यत्व विकार से युक्त माना जाता है । इसके भोग्य, भोगदोपकरण और भोगायन ये तीन प्रकार माने गए है ।

अचित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • (अ-चित) चिन्ता रहित , निश्चिन्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा