achlaa meaning in hindi
अचला के हिंदी अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- जो न चले, स्थिर, ठहरी हुई
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पृथिवी , धरती
विशेष
. प्राचीन लोग पृथिवी को स्थिर मानते थे । आर्यभट्ट ने पृथिवी को चल कहा पर उनकी बात को उस समय लोगों ने दवा दिया । अचला नाम का कारण आर्यभट्ट ने पृथिवी पर अचल अर्थात् पर्वतों का होना अथवा उसका अपनी कक्षा के बाहर न जाना बतलाया है ।
अचला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअचला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the earth
अचला के अवधी अर्थ
संज्ञा
- साधुओं के पहनने का कपड़ा जिसे धोती की भाँति ऊपर छाती तक लपेट लेते हैं
अचला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फकीराना कपड़ा जो पिंडली तक लम्बा रहता है, बाहें आधी रहती हैं, किसी-किसी में बाहें नहीं होती हैं
अचला के ब्रज अर्थ
विशेषण
- जो न चले , स्थिर
-
पृथ्वी , धरती, भूमि
उदाहरण
. द्विजदेवजु' चंद्रिका की छवि जाकी प्रसादि रहीं सिगरी अचला । . निज दल जागै जोति, परदल दूनी होति, अचला चलति यह अकह कहानी है । के० ॥ २६/११५m २. पतिव्रता स्त्री ।
अचला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा