acyut meaning in braj
अच्युत के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
-
च्युत न होने वाला , स्थिर , नित्य , अमर , अविनाशी
उदाहरण
. अच्युत अनंत कहि प्रात सात पुरीन कौं । - विष्णु का नाम अछ
- अच्छा, उज्ज्वल , साफ, निर्मल
अच्युत के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- infallible
- unerring
- immutable
- hence अच्युति (nf)
अच्युत के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो गिरा हुआ न हो
उदाहरण
. अच्युत लोग ही श्रद्धा के पात्र होते हैं। - दृढ़, अटल, स्थिर
-
जिसका कभी नाश न हो या सदा बना रहने वाला, नित्य, अमर, अविनाशी
उदाहरण
. आत्मा अच्युत है। - जो न चूके, जो त्रुटि न करे, जो विचलित न हो
- न चूने या टपकने वाला
संज्ञा, पुल्लिंग
-
विष्णु और उनके अवतारों का नाम
उदाहरण
. सूरदास अच्युत के परम भक्त थे। - वासुदेव, कृष्ण
- जैनियों के चार श्रेणी के देवताओं में चौथी अर्थात् बैमानिक श्रेणी के कल्यभव नामक देवताओं का एक भेद
- एक पौधे का नाम
- एक प्रकार की पद्य रचना जिसमें 12 बंध होते हैं
अच्युत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअच्युत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा