adaa meaning in hindi
अदा के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
भुगतान किया हुआ, चुकता, बेबाक, दिया हुआ
विशेष
. क्रिया प्रयोग— करना। जैसे—उसने तुम्हारा सब रुपया अदा कर दिया। होना । जैसे—तुम्हारा क़र्ज़ अदा हो गया।उदाहरण
. अदा ऋण की रसीद अभी तक नहीं मिली। . जान दी, दी हुई उसी की थी। हक तौ यह है कि हक अदा न हुआ।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पुरुषों को मोहित करने के लिए स्त्रियों की मनोहर चेष्टाएँ, स्त्रियों का हाव-भाव, भाव, नख़रा
उदाहरण
. सगरब गरब खिचैं सदा चतुर चितेरे आय। पर वाकी बाँकी अदा नेकु न खींची जाय। -
ढंग, तर्ज़, आन, अंदाज़
उदाहरण
. इस अदा से मुझे सलाम किया। एक ही आन में ग़ुलाम किया। - काम आदि करने की बँधी हुई शैली
अदा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअदा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- coquetry, blandishment
- graceful manner or carriage, mien
- performance
अदा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- स्त्रियों का मोहित करने वाला हाव-भाव, मनोहर अंगभंगी चेष्टा 2. ढँग
- 1. जो चुकाया या दे दिया गया हो, चुकता किया हुआ. 2. कार्य रूप में करके दिखलाया हुआ
अदा के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अदकपाई का सरलीकरण किया हुआ शब्द, चुकता बेकाक, उऋण, ऋणशुद्धि, फर्ज अदा करना; हाव-भाव, नखरा, ढंग
अदा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भंगिमा, हाव-भाव, वि. चुकता बेबाक
अदा के ब्रज अर्थ
अदाँ
विशेषण
-
चुकता , बेबाक
उदाहरण
. –इनके नमक तें ईसुरी हम को कर रन में अदा।
स्त्रीलिंग
- हाव-भाव , नखरा , मोहित करने की चेष्टा, अदाई
- ढंग , अंदाज़
अदा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा