अदालत

अदालत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - अदालति

अदालत के मैथिली अर्थ

  • न्यायालय, विशेषतः व्यवहार-न्यायालय, कचहरी

  • court of judicature, specially civil.

अदालत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a court of law

अदालत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • न्यायालय , वह स्थान जहाँ बैठकर न्यायाधीश स्वत्व संबंधी झगड़ों पर विचार करता है
  • —अदालत अपील=वह अदालत जहाँ किसी मातहत अदालत के फैसले की अपील हो , अदालत खफीफा=एक प्रकार की दीवानी अदालत जिसमें छोटे छोटे मुकदमे लिए जाते हैं , अदालत दीवाली=वह अदालत जिसमें संपत्ति या स्वत्व संबंधी बातों का निर्णय होता है , अदालत मराफाऊला=वह अदालत जिसमें पहले पहल दीवानी मुकदमा दायर किया जाय , अदालत मराफासामी=वहअदालत जिसमें अदालत मराफाऊल की अपील हो , अदालत मातहत=जिसके फैसले की अपील उसके ऊपर की अदालत में हुई हो , अदालत माल=वह अदालत, जिसमें मालगुजारी वा लगान संबंधी मुकदमे दायर किए जाते हैं
  • —अदालत करना=मुकदमा लड़ना , अदालत होना= अभियोग चलना

अदालत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • न्यायालय

अदालत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • न्यायालय, कचहरी

अदालत के बुंदेली अर्थ

स्त्रीलिंग

  • न्यायालय

अदालत के ब्रज अर्थ

अदालति

स्त्रीलिंग

  • न्यायालय

    उदाहरण
    . संपति में ऐठि बैठि चौंतरे अदालति के, विपति में पैन्हि बैठे पांय झन झुनियां । अज्ञात । अज्ञात

अन्य भारतीय भाषाओं में अदालत के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कचहरी - ਕਚਹਰੀ

अदालत - ਅਦਾਲਤ

गुजराती अर्थ :

अदालत - અદાલત

कोर्ट - કોર્ટ

उर्दू अर्थ :

अदालत - عدالت

कोंकणी अर्थ :

कोर्ट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा