a.Daar meaning in braj
अड़ार के ब्रज अर्थ
विशेषण
- अड़ने वाला, स्थिर रहने वाला
- टेढ़ा, तिरछा
सकर्मक क्रिया
-
डालना, देना, फेंकना
उदाहरण
. सहि न सकति अति विरह वास तन, आग सलाकनि जारी। ज्यों जल थाकै मीन कहा कर, त्यौं हरि मेलि अडारी।
अड़ार के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
अड़ने वाला, स्थिर रहने वाला
उदाहरण
. जग ड़ोलै ड़ोलव नैनाहाँ। उलटि अड़ार जाहि पल माहाँ। - टेढ़ा, तिरछा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
समूह, राशि, ढेर
उदाहरण
. सुरेश ने लकड़ी के अड़ार में आग लगा दी। . पम पितु अन्न अड़ार जुहायो। क्रम क्रम ते सब जनन बड़ायो। - ईंधन का ढेर जो बेचने के लिए रखा हो
-
लकड़ी या ईंधन की दुकान
उदाहरण
. दुकानदार अड़ार में से लकड़ी निकाल रहा है। - गायों, भैसों के रहने का घेरा या बाड़ा, पालतू पशुओं के रहने का स्थान
अड़ार के अंगिका अर्थ
अड़ार
संज्ञा, पुल्लिंग
- ढ़ेर, राशि, लकड़ी की दुकार
अड़ार के अवधी अर्थ
संज्ञा
- मिट्टी का बड़ा टुकड़ा जो फटकर (विशेषतः नदी अथवा कुएँ के किनारे पर) गिर जाय
- सी० ह० बरारी
अड़ार के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- टेढ़ा, तिरछा
अड़ार के मगही अर्थ
संज्ञा
- ढ़ेर, पूंज, टाल, टीला, खेत की ऊंची मेंड़, पोखरा का पिंड, नदी का उठा किनारा
अड़ार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा