अडंगा

अडंगा के अर्थ :

अडंगा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उक्त क्रिया करके प्रतिद्वन्द्वी को गिराने के लिए कुश्ती का एक दांव या पेच
  • किसी को चलने से रोकने या गिराने के लिए उसकी टाँगों में फंसायी जानेवाली अपनी टांग

अडंगा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अटकाव, रोक, रुकावट, बाधा

Noun, Masculine

  • obstruction, obstacle, hindrance.

अडंगा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाधा, अर्गला, अबरोध, व्यवधान, किवाड़ों के बन्द करने की लकड़ी

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • व्यवधान

अडंगा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अटकाव , रुकावट , अड़चन

    उदाहरण
    . क्रुद्ध ह मलेच्छनि की सुद्धि के घिरुद्ध बने जल जे कुबुद्धि तन उद्धत अडंगा कौ ।

  • कुश्ती का एक दाँव

अडंगा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • रोक, बाधा, अवरोध

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा