अदंत

अदंत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अदंत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके मुँह में दाँत न हो, बेदाँत का, बिना दाँत का, दंतहीन

    उदाहरण
    . अदंत शिशु भोजन को निगल जाता है।

  • जिसे दाँत न निकला हो, बहुत थोड़ी अवस्था का, दुधमुहाँ
  • जिसने दाँत न तोड़ा हो (चौपाया)

विशेषण

  • बारह आदित्यों में एक
  • जोंक

अदंत के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बिना दाँतों का बिना दाढ़ों का बछड़ा जो जोतने योग्य नहीं होता

अदंत के मगही अर्थ

विशेषण

  • बिना दाँत वाला, जिसके दाँत टूट चुके हों, जिसके दाँत आए ही न हों, अबोध, दुधमुहाँ; जिसे दाँत होते ही नहीं; मवेशी जिसके दूध के दाँत के स्थान में पक्के दाँत न आए हों, उदन्त

अदंत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • (बाछा) जे दँतल नहि हो

Adjective

  • (calf) yet to start teething.

अदंत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा