अद्धी

अद्धी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अद्धी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a kind of fine muslin-like cloth

अद्धी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दमड़ी का आधा, एक पैसे का सोलहवाँ भाग, इसका हिसाब कौड़ियों से होता था
  • एक कपड़ा, बहुत बारीक और चिकनी तंजेब या नैनसुख जिसके थान की लंबाई साधारण तेंजब या नैनसुख के थान की आधी होती है

अद्धी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूती वस्त्र, महीन तंजेब, आधी दमड़ी

अद्धी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक बारीक सफेद मलमल का भेद

अद्धी के गढ़वाली अर्थ

  • आधे-आधे पर किया जाने वाला उपक्रम, ऐसा काम जिसके दो बराबर के हिस्सेदार हो
  • a joint venture where produce or profit is shared equally by two partiers.

अद्धी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दमड़ी का आधा सिक्का , पुराने पैसे का सोलहवाँ भाग
  • बहुत बारीक और चिकना कपड़ा, तनजेब

अद्धी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक चिकना सफेद कपड़ा, एक प्रकार का मलमल; अधेली

अद्धी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पुरनका आध पैसा मूल्यक सिक्का
  • एक प्रकारक मलमला

Noun

  • an old coin of half a paisa value.
  • avariety of muslin.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा