adey meaning in english
अदेय के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- inalienable
- non-transferable, not to be handed over
- not worth or fit for handing over
- hence अदेयता (nf)
अदेय के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
न देने योग्य , जिसे न दे सकें
उदाहरण
. सकुच बिहगाइ माँगु नृप मोही । मोरे नहिं अदेय कछु अदेय कछु तोही । - (वह पदार्थ) जिसे देने को कोई बाध्य न किया जा सके । विशेष—नारद के अनुसार अन्वाहित, याचितक, रोग में प्रतिजात, सामान्य पदार्थ, स्त्री, पुत्र, परिवार होने पर सवस्व तथा निक्षेप, ये आठ पदार्थ नहीं देने चाहिए । इनको प्रतिज्ञा कर चुकने पर भी न दे । ऐसा करने पर वह राज्यापराधी समझा जाएगा , (नारद स्मृ॰ ४ , ४-५) , दक्ष के मन से स्त्री की संपत्ति को भी अदेय समझना चाहिए , मनु ने लिखा है कि जो लोग अदेय को ग्रहण करते है, या दुसरे व्यक्ति को देते है, उनको चोर के सदृश ही समझना चाहिए , यही बात नारद ने भी पुष्ट की है (ना॰ स्मृ॰ ४-१२) , याज्ञवल्कय ने कहा है कि स्त्री पुत्र को छोड़कर अन्य पदार्थों को परिवार की आज्ञा से दे सकता है , या॰ स्मृति २-१७५ , इसी के सदृश वशिष्ट का मत है कि इकलौते पुत्र को न कोई दे सकता है न ले सकता है (व॰ स्मृ॰ १५, ३-४) , वशिष्ठ को दे कात्यायन भी पुष्ट करता है , वह लिखता है कि स्त्री पुत्र पर मिलकियत शासन के मामले है, न कि दान के मामले में
अदेय के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
न देने योग्य , जिसे न दे सकें
उदाहरण
. अति दुरलभ जग में तिनहि है अदेय कछु
अदेय के मगही अर्थ
विशेषण
- न देने योग्य, जिसे न दिया जा सके, जो न देने योग्य होने पर भी देना पड़े
अदेय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा