अधारि

अधारि के अर्थ :

अधारि के हिंदी अर्थ

  • अघ नामक दैत्य को मारनेवाले, श्रीकृष्ण
  • पापका नाश करनेवाला

अधारि के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना धार का, बिना आधार का, साक्ष्यविहीन

अधारि के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सहारा, राहत, किसी का बोझ उठाने के लिए आधे रास्ते में सहायता देने के लिए जाने वाला व्यक्ति, अगवानी, विशेषण रूप में भी प्रयुक्त

अधारि के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'अधार'
  • देखिए : 'अधारी'

    उदाहरण
    . जोग जुगुति हमकों लिखि पठयो, मुद्रा भस्म अधारि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा