adhaarii meaning in hindi
अधारी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आश्रय, सहारा, आधार की चीज
-
काठ के ड़डे में लगा काठ का पीढ़ा जिमे साधु लोग सहारे रे लिये रखते है
उदाहरण
. ऊधोयोग सिखावन आए । शृंगी भस्म अधारी मुद्रा दै यदुनाथ पठाए । -
यात्रा का सामन रखने का झोला या थैला जिसे मुसफिर लोग कंधे पर रखकर चलते है
उदाहरण
. मेखल, सिधी,चक्र धंधारा । जोगवाट, रुदराक्ष अधारी । -
साधुओं का सहारा लेने का पीढ़ा जिसमें काठ का डंडा जड़ा होता है
उदाहरण
. वे अपना अधारी ढूँढ रहे हैं । - यात्रा के समय उपयोग में आने वाला झोला
- जिस पर कोई दूसरी चीज़ खड़ी या टिकी रहती हो
- आधार; सहारा; आश्रय
- यात्रा के समय सामान रखने का झोला
- काठ का बना एक ढाँचा जिसे साधु लोग बैठने के समय सहारे के लिए बाँह के नीचे रखते हैं; टेवकी
विशेषण
-
सहार देनेवाली, प्रिय सुख देनेवाली, भली
उदाहरण
. की मोहि लै पिय कंठ लगावै । परम अधारी बात सुनावै ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बोनिकाला हुआ बैल
अधारी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आधार, आश्रय, साधुओं का टेकने का टेकने का पतला पीढा जो
अधारी के कुमाउँनी अर्थ
अधारि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सहारा, राहत, किसी का बोझ उठाने के लिए आधे रास्ते में सहायता देने के लिए जाने वाला व्यक्ति, अगवानी, विशेषण रूप में भी प्रयुक्त
अधारी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भिखारी की दो पहलू वाली झोली
अधारी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अंग्रेजी के टी अक्षर की आकृति की कलात्मक लकड़ी, साधू लोग बैठ कर इस पर प्रायः हाथ टिका लेते हैं और उस हाथ से माला जपते रहते हैं
अधारी के ब्रज अर्थ
अधारि
विशेषण
- आधार , आश्रय , सहारा , अवलम्ब
-
काठ के डंडे में लगा हुआ पीढ़ा जिसे साधुजन सहारे के लिये रखते हैं
उदाहरण
. बटुआ, झोरी, दंड, अधारी, इतननि को - यात्रा का सामान रखने का झोला या थैला जिसे कंधे पर लटकाकर चलते हैं
- सहारा देने वाली, प्रिय , भली
स्त्रीलिंग
- देखिए : 'अधार'
-
देखिए : 'अधारी'
उदाहरण
. जोग जुगुति हमकों लिखि पठयो, मुद्रा भस्म अधारि।
अधारी के मगही अर्थ
संज्ञा
- साधु-संन्यासी के हाथ के सहारे के लिए दो कानियों वाला छोटा मोटा डंडा
अधारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा