अधम

अधम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अधम के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • नीच , निकृष्ट , बुरा , खोटा

    उदाहरण
    . सूरदास यह बिरद स्रवन सुनि, गरजत अधम

  • पापी , दुष्ट

    उदाहरण
    . अध को मेरु बढ़ाइ अधम तू, अंत भयौ बलहीनौ।

अधम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • mean, base, vile
  • hence अधमता (nf)

अधम के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बिल्कुल निम्न या निकृष्ट कोटि का, नीचतापूर्ण कार्य करने वाला, नीच, निकृष्ट, दुराचारी, बुरा, हक़ीर, खोठा

    उदाहरण
    . तुम्हारी अधम हरकतों से मैं तंग आ गया हूँ।

  • जो पाप करता हो या पाप करने वाला, जो दुष्टतापूर्वक काम या व्यवहार करता हो, पापी, दुष्ट

    उदाहरण
    . अधम व्यक्ति सदा दूसरों का अहित ही चाहते हैं। . कहाहि सुनाहि अस अधम नर ग्रसे जे मोह पीसाच।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पेड़ का नाम
  • कवि के तीन भेदों में से एक, वह कवि जो दूसरों की निंदा करे
  • ग्रहों का एक अनिष्ट योग
  • कर्तव्याकर्तव्य के विचार से रहित कामी
  • बिल्कुल निम्न या निकृष्ट कोटि का व्यक्ति

    उदाहरण
    . अधम पुरुष नीच काम करने में सकुचाते नहीं।

अधम के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • नीच पापी, दुष्ट, निकृष्ट,

अधम के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • नीच, निकृष्ट, अधलाह, पापी

Adjective

  • base, mean, inferior.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा