अधेला

अधेला के अर्थ :

अधेला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a half-pice coin (now out of currency)

अधेला के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आधा पैसा, एक छोटा ताँबे का सिक्का जो सन् 1949 तक चलता था और पैसे का आधा होता था

    उदाहरण
    . अधेला ताँबे का होता था।

अधेला के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • आधा पैसे की मुद्रा

अधेला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • आधा पैसा

अधेला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैसे का आधा, अधेला
  • एक पैसे के आधे मूल्य का सिक्का, आधा पैसा

अधेला के बुंदेली अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • आधे पैसे का सिक्का

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पैसे का आधा हिस्सा

अधेला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आधा पैसा, एक छोटा ताँबे का सिक्का जो सन् १९५६ तक चलता था तथा पैसे का आधा होता है

अधेला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सभसँ छोटका करनी

Noun

  • mason's smallest trowel.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा