अधिकारी

अधिकारी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अधिकारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अफ़सर, हाकिम, शासक

Noun, Masculine

  • officer, one vested with authority, official

अधिकारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रभु, स्वामी, मालिक
  • वह व्यक्ति जिसे कोई स्वत्व प्राप्त हो, स्वत्वाधारी, हक़दार, दावेदार

    उदाहरण
    . पिता के चिता को आग देने का पहला अधिकारी उसका पुत्र होता है।

  • योग्यता या क्षमता रखने वाला व्यक्ति, उपयुक्त पात्र

    उदाहरण
    . सब मनुष्य वेदांत के अधिकारी नहीं हैं।

  • नाट्यशास्र के अनुसार नाटक का वह पात्र जिससे रूपक का प्रधान फल प्राप्त होता है
  • शासक
  • विषय का पूर्ण ज्ञाता
  • एक जातीय उपाधि

विशेषण

  • जिसे कुछ करने या पाने का अधिकार हो
  • स्वत्व या क्षमता रखने वाला
  • अधिकार युक्त
  • अधिकार-संबंधी
  • जो किसी बात का औचित्य के विचार से उपयुक्त पात्र हो,जैसे—सम्मान का अधिकारी
  • जो ठीक अवस्था में रहने के लिए किसी बात की अपेक्षा रखता हो, जैसे—ताड़ना का अधिकारी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अधिकता, बाहुल्य

    उदाहरण
    . तरकारी, यामें पानी की अधिकारी। . जेहि काँ आपन हितकर जान्यो दीन्हयों मुख अधिकारी।

  • ज़बर्दस्ती

    उदाहरण
    . त्यों पदमाकर मेलि मुठी इत पाइ अकेली करी अधिकारी।

अधिकारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अधिकारी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुतायत, अधिकता

अधिकारी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्रभु, स्वामी, मालिक

    उदाहरण
    . दीन-दयाल, अधार सबनि के परम सुजान, अखिल अधिकारी।

  • स्वत्वाधिकारी, हक़दार
  • योग्यता रखने वाला व्यक्ति, उपयुक्त पात्र

    उदाहरण
    . ऊधो कोऊ नाहिन अधिकारी। ले न जाहु यह जोग आपनो कत तुम होत दुखारी।

  • मंदिर में अधिकार प्राप्त प्रमुख व्यक्ति, प्रबंधक
  • अधिक

    उदाहरण
    . लोचन ललित, कपोलनि काजर, छवि उपजति अधिकारी।

अधिकारी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा