अधिकरण

अधिकरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अधिकरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिस पर कोई दूसरी चीज़ खड़ी या टिकी रहती हो, आधार, आसरा, सहारा

    उदाहरण
    . किसी भी चीज़ का अधिकरण मज़बूत होना चाहिए।

  • व्याकरण में कर्ता और कर्म द्वारा क्रिया का आधार, सातवाँ कारक, इसकी विभक्तियाँ 'में और पर' है

    उदाहरण
    . बालक नदी में नहा रहा है।

  • प्रकरण, अध्याय, शीषर्क
  • दर्शन में आधार विषय, अधिष्ठान

    उदाहरण
    . ज्ञान का अधिकरण आत्मा है।

  • मीमांसा और वेदांत के अनुसार वह प्रकरण जिसमें किसी सिद्धांत पर विवेचना की जाए और जिसमें ये पाँच अवश्य हो— विषय संशय, पुर्वपक्ष, उत्तरपक्ष और निर्णय
  • सामान, पदार्थ
  • वह जगह जहाँ सरकार की ओर से न्यायाधीशों के द्वारा मुक़दमों की सुनवाई करके न्याय किया जाता है, न्यायालय
  • प्रधानता, प्रधान्य
  • अधिकार प्रदान
  • दावा

अधिकरण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अधिकरण के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अधिकरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • locative (case)
  • an organ, agency
  • instrumental
  • organization (as न्यायाधिकरण)

अधिकरण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विशेष-विषयक न्याय-पीठ
  • व्याकरणमे आधारार्थक कारक

Noun

  • tribunal.
  • locative case.

अधिकरण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा