अधिकरण

अधिकरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अधिकरण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विशेष-विषयक न्याय-पीठ
  • व्याकरणमे आधारार्थक कारक

Noun

  • tribunal.
  • locative case.

अधिकरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • locative (case)
  • an organ, agency
  • instrumental
  • organization (as न्यायाधिकरण)

अधिकरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिस पर कोई दूसरी चीज़ खड़ी या टिकी रहती हो, आधार, आसरा, सहारा

    उदाहरण
    . किसी भी चीज़ का अधिकरण मज़बूत होना चाहिए।

  • व्याकरण में कर्ता और कर्म द्वारा क्रिया का आधार, सातवाँ कारक, इसकी विभक्तियाँ 'में और पर' है

    उदाहरण
    . बालक नदी में नहा रहा है।

  • प्रकरण, अध्याय, शीषर्क
  • दर्शन में आधार विषय, अधिष्ठान

    उदाहरण
    . ज्ञान का अधिकरण आत्मा है।

  • मीमांसा और वेदांत के अनुसार वह प्रकरण जिसमें किसी सिद्धांत पर विवेचना की जाए और जिसमें ये पाँच अवश्य हो— विषय संशय, पुर्वपक्ष, उत्तरपक्ष और निर्णय
  • सामान, पदार्थ
  • वह जगह जहाँ सरकार की ओर से न्यायाधीशों के द्वारा मुक़दमों की सुनवाई करके न्याय किया जाता है, न्यायालय
  • प्रधानता, प्रधान्य
  • अधिकार प्रदान
  • दावा

अधिकरण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अधिकरण के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अधिकरण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा