adhikrit meaning in maithili
अधिकृत के मैथिली अर्थ
संज्ञा, विशेषण
- अधिकारप्राप्त
- (नेपालमे) अफ़सर
Noun, Adjective
- authorised.
- (in Nepal) officer.
अधिकृत के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- occupied (as -क्षेत्र)
- authorised, vested with authority (as—प्रतिनिधि)
अधिकृत के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
अधिकार में आया हुआ, हाथ में आया हुआ, जिसका अधिग्रहण किया हो
उदाहरण
. सरकार ने अधिकृत भूमि वापस करने को कहा है। -
जिसको कोई काम करने का अधिकार दिया गया हो
उदाहरण
. इस काम को करने के लिए प्रबंधक ने मुझे अधिकृत किया है। -
जिस पर अधिकार किया गया हो, जो किसी के अधिकार में हो
उदाहरण
. ह्रदय हुआ अधिकृत तुससे, तुम जीते हम हारे। . वह अपनी अधिकृत भूमि को दान करना चाहता है। - उपलब्ध
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अधिकारी, अध्यक्ष
उदाहरण
. जैसे- महाबलाधिकृत में 'अधिकृत।
अधिकृत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअधिकृत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअधिकृत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा