अधसेरा

अधसेरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अधसेरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बाट या तौल जो एक सेर की आधी होती है, दी पाव का मान

अधसेरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आधा सेर का बटखरा

अधसेरा के कन्नौजी अर्थ

अध सेरा

  • आधा सेर का बाट

अधसेरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आधा सेर, कि तौल या बाँट

अधसेरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'असेरा'

अधसेरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आधा सेरक बटिखरा

Noun

  • a weight of half a seer.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा