अध्यवसाय

अध्यवसाय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अध्यवसाय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लगातार उद्योग, यत्न, अविश्रांत परीश्रम, निसीम उद्यम, दृढ़ता पूर्वक किसी काम में लगा रहना

    उदाहरण
    . एकलव्य अध्यवसाय द्वारा धनुर्विद्या में अत्यधिक निपुण हो गया था।

  • उत्साह, लगन
  • निश्चय, प्रतीति

अध्यवसाय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अध्यवसाय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • perseverance
  • enterprise, diligence
  • volition

अध्यवसाय के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अथक परिश्रम , निरंतर उद्योग , दृढता से किसी काम में लगा रहना, रसाल, ६४ अध्यास
  • उत्साह
  • निश्चय , प्रतीति

अध्यवसाय के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोनो-ने-कोनो काजमे निरन्तर लागल रहनाइ
  • उद्यम, श्रम, प्रयास

Noun

  • diligence, perseverance.
  • enterprise, pursuit.

अध्यवसाय के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा