अडिग

अडिग के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अडिग के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • जो अपने से डिगे या हिले नहीं, अचल, अपनी प्रतिज्ञा या प्रण से पीछे न हटने वाला

अडिग के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unflinching
  • firm, steady

अडिग के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो विचलित न हो
  • जो न बदले (निर्णय, संकल्प आदि)
  • अपने स्थान से न डिगने या हटने वाला
  • अपनी प्रतिज्ञा से पीछे न हटने वाला
  • धीर; संकल्पशील
  • जो अपने से डिगे या हिले नहीं, अचल, अटल

अडिग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अडिग के ब्रज अर्थ

अडिग्ग

विशेषण

  • जो न डिगे, निश्चल , स्थिर

    उदाहरण
    . पब्बय छिपि पब्बै अडिग्ग, थिर भनि थप्पिय ।

अडिग के मगही अर्थ

विशेषण

  • स्थिर, दृढ़, विचलित न होने वाला, अपने विचार पर दृढ़ रहने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा