अदिन

अदिन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अदिन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बुरा दिन, कुदिन, कुसमय, संकट या दुख का समय, अशुभ समय, अभाग्य

    उदाहरण
    . यों कही बार बार पाँयनि परि पाँवरि पुलकि लई है। अपनो अदिन देखि हों डरपत जेहि विष बेलि बई है।

अदिन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुसमय, बुरा दिन

अदिन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बुरा दिन, संकट; दे० कुदिन

अदिन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बुरे दिन

अदिन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बुरा दिन , दुर्दिन , संकटकाल ;

    उदाहरण
    . १ अदिन परे ते नीर नदिन रहै नहीं ।

  • दुर्भाग्य

अदिन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दुर्दिन, कष्ट के दिन, विपत्ति का समय, दिन अदिन होल-बुरे दिन आना

अदिन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दुर्भाग्यबाला समय

Noun

  • evil days.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा