a.Diyal meaning in hindi
अड़ियल के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
रुकने वाला, अड़-अड़कर चलने वाला, चलते-चलते रुक जाने वाला
उदाहरण
. मधुबन अड़ियल टट्टु की तरह रुक गया। - काम में देर लगाने वाला, सुस्त, मट्टर
- जिद्दी, हठी
अड़ियल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअड़ियल के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- inflexible
- stubborn
- mulish
अड़ियल के अंगिका अर्थ
अड़ियल
संज्ञा, पुल्लिंग
- जिद्दी मनुष्य, हठी
अड़ियल के अवधी अर्थ
विशेषण
- अड़नेवाला
अड़ियल के कन्नौजी अर्थ
अड़ियल
विशेषण
- चलते समय बीच में रह-रहकर अड़ने या रुकने वाला. 2. निकम्मा, सुस्त
अड़ियल के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
-
जिद्दी, ऋजुताहीन, किसी की बात न मानने वाला, चलते समय बीच में रह रह के अड़ने या रूकने वाला,
उदाहरण
. जैसे अड़ियल घोड़ा वह घोड़ा जो चलते या चलने के पहले रूके और आगे बढ़ने से मुँह मोड़े और जी चुराये, अड़ियल बैल- गाड़ी खींचने से जी चुराने और एक जगह जमकर खड़े हो जाने वाला बैल।
अड़ियल के ब्रज अर्थ
अड़ियल
विशेषण
- चलते-चलते रुक जाने वाला, अड़ने वाला
- हठी, ज़िद्दी
अड़ियल के मगही अर्थ
विशेषण
- अड़ने वाला, चलते-चलते रुक जाने वाला, हठी, जिद्दी
अड़ियल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा