adrak meaning in kumaoni
अदरक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अदरक, जिसके लिए आ द, दूसरा कुमाऊँनी शब्द है
अदरक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- ginger
अदरक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
तीन फुट ऊँचा एक पौधा जिसकी पत्तियाँ लबी जड़ या गाँठ तीक्ष्ण और चरपरी होती
विशेष
. यह भारतवर्ष के प्रत्येक गर्म भाग में तथा हिमालय पर ४००० से २००० फुट तक की ऊँचाई पर होता है । इसकी गाँठ मसाल, चटनी, अचार और दवाओं में काम आती है । यह गर्म और कटु होता है तथा कफ, वात, पित्त और शूल का नाश करती है । अग्निदीपक इसका प्रधान गुण है । गाँठ को जब उबालकर सुखा लेते हैं तब उसे सोंठ कहते हैं । -
एक प्रकार के पौधे की तीक्ष्ण और चरपरी जड़ या गाँठ
उदाहरण
. अदरक औषध और मसाले के रूप में प्रयुक्त होता है । -
एक प्रकार का पौधा जिसकी तीक्ष्ण और चरपरी जड़ या गाँठ औषध और मसाले के काम आती है
उदाहरण
. अदरक की जड़ शरीर के लिए बहुत फ़ायदेमंद होती है ।
अदरक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअदरक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अद्रिक
विशेषण
- एक कंद जो मशाला भी है
अदरक के कन्नौजी अर्थ
अदरख
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पौधा जिसकी जड़ की गाँठें दवा, चटनी, अचार आदि के रूप में खायी जाती हैं
अदरक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा