अगास

अगास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - आकाश

अगास के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाश, शून्य, खुले स्थान में ऊपर की ओर दिखाई देने वाला खाली स्थान, व्योम, अन्तरिक्ष, आसमान

Noun, Masculine

  • sky.

अगास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वार के आगे का चबूतरा
  • आकाश, खुले स्थान में ऊपर की ओर दिखाई देने वाला ख़ाली स्थान

    उदाहरण
    . हौं सँग साँवरे के जैहौँ। का यह सूर अजिर अवनी तनु तजि अगास पिय भवन समैहौँ। का यह व्रज वापी क्रीड़ा जल भजि नँदनंद सबै सुख लैहौं।

अगास के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाश, द्वार पर का चबूतरा

अगास के कुमाउँनी अर्थ

  • आकाश, अगास भी उसी अर्थ में प्रयुक्त

अगास के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आकाश , अन्तरिक्ष

    उदाहरण
    . का यह सूर अजिर अवनी तनु तजि अगास पिय भवन समैहीं।

  • स्वर्ग

पुल्लिंग

  • घर के आगे-सामने बैठने का चबूतरा , पुं दे० 'अगास' भी
  • रथ
  • अटारी , अट्टालिका

    उदाहरण
    . दौड़ें बन्दर बने मुछंदर कूदै-चढ़े अगासी ।

अगास के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आसमान, गगन

अगास के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा