अगद

अगद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अगद के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • गद या रोग रहित , नीरोग , स्वस्थ
  • व्याधि रहित , निर्दोष , निष्कंटक

    उदाहरण
    . रीझि दियौ गुरू जाहि अगद बृदाबन पद ब्रज० पृ० २५२

  • रोग को दूर करने वाली औषधि , दवा

अगद के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसे कोई रोग न हो या जिसका स्वास्थ्य अच्छा हो, नीरोग, चंगा, स्वस्थ
  • न बोलने या कहने वाला
  • न्याय द्वार मुक्त, अभियोग मुक्त
  • कष्टों, बाधाओं आदि से रहित, व्याधिरहित, निष्कंटक, निर्दोष

    उदाहरण
    . रीझि दियौ गुरु जाहि अगद वृंदाबन पद कौं।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोगी को स्वस्थ करने अथवा रोग का इलाज या उसकी रोकथाम करने के लिए विधिपूर्वक बनाया हुआ पदार्थ, औषधि, दवा

    उदाहरण
    . नियमित अगद लेने से ही बीमारी ठीक होती है।

  • स्वास्थ्य, रोग का अभाव
  • अष्टांग आयुर्वेद का एक अंग, अगद तंत्न

अगद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अगद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा