aga.ii meaning in hindi

अगई

अगई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • अगला, आगे का, अग्रिम

    उदाहरण
    . राजा पाड्यो लीयो हो बालाई। अगइं बात कहौ समझाय।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का वृक्ष जिसके फलों की तरकारी और लकड़ी से कोयला बनता है

    विशेष
    . यह अवध, बंगाल, मध्यप्रदेश और मद्रास में बहुतायत से होता हैं। इसकी लकड़ी भीतर सफेदी लिए हुए लाल रंग की होती हैं और जहाज़ों तथा मकानों में लगती हैं। इसका कोयला भी बहुत अच्छा होता है। इसके पत्ते दो-दो फुट लंबे होते हैं और पत्तल का भी काम देते हैं। इसकी कली और कच्चे फलों की तरकारी भी बनती है।

अगई के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा