अगन

अगन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अगन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे॰ 'अग्नि'

    उदाहरण
    . इम लगन ऊपर आविया मझ अगन लागो मेह ।

  • अगिन नाम की एक चिड़िया

    उदाहरण
    . अगन से मेरे पुलकिन प्राण, सहस्त्रों सरस स्वरों में कूक तुम्हारा करते हैं आह्वान ।

  • एक तरह की गाने वाली चिड़िया

    उदाहरण
    . सुबह अगन की सुमधुर आवाज सुनकर मेरी नींद खुली ।

  • जलती हुई लकड़ी, कोयला या इसी प्रकार की और कोई वस्तु या उस वस्तु के जलने पर अंगारे या लपट के रूप में दिखाई देने वाला प्रकाशयुक्त ताप
  • जलती हुई लकड़ी, कोयला या इसी प्रकार की और कोई वस्तु या उस वस्तु के जलने पर अंगारे या लपट के रूप में दिखाई देने वाला प्रकाशयुक्त ताप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'आँगन'

विशेषण

  • असंख्य, बेशुमार

    उदाहरण
    . साँब कौं लक्षमना सहित ल्याए बहुरि दियौ दाइज अगन गनि न जाई । . सासि अखंड मंडल जु गगन मैं । राजत भयौ नक्षत्र अगन मै ।

  • आग, (रूपक) जलन, दाह, नरक.
  • गणना रहित.

अगन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अग्राहण, अगहन, विक्रम संवत का नौवां महीना,

अगन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अगण , अशुभ गण , छन्द शास्त्र में तीन- तीन वर्गों के जो आठ गण माने गये हैं, उनमें से चार अर्थात् जगण, रगण, संगण और तगण अशुभ गण माने जाते हैं जिन्हें कविता के आदि में रखना अशुभ समझा जाता है

    उदाहरण
    . म न य भ गन सुभ चारि है, र, स, ज, त अगनी चारि ।

  • दे० 'आँगन' , कौं

स्त्रीलिंग

  • दे० 'अगनि'

विशेषण

  • अगण्य , अगणित , असंख्य

    उदाहरण
    . ससि अखंड मंडल ज गगन मैं । राजत भयो नक्षत्र अगन मैं। . बहुरि दियो दाइज अगन गनि न जाए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा