agar meaning in hindi
अगर के हिंदी अर्थ
फ़ारसी, संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, क्रिया-विशेषण, पुल्लिंग, अव्यय
-
एक पेड़ जिसकी लकड़ी सुगंधित होती है , ऊद
विशेष
. यह पेड़ भूटान, आसाम, पूर्वी बंगाल, खसिया और मर्तबान की पहाड़ियों में होता हैं । इसकी ऊँचाई ६० से १०० फुट और घेरा ५ से८ फुट तक होता हैं । जब यह २० वर्ष का होता है तब इसकी लकड़ी अगर के लिय काटी जाती है । पर कोई कोई कहते हैं कि इसकी लकड़ी ५०-६० वर्ष के पहले नहीं पकती । पहले तो इसकी लकड़ी बहुत साधारण पीले रंग की और गंधरहित होती हैं, पर कुछ दिनों में धड़ और साखाओं में जगह जगह एक प्रकार का रस आ जाता हैं जिसके कारण उन ,स्थानों की लकड़ियाँ भारी हो जाती हैं । इन स्थानों से लकड़ियाँ काट ली जाती हैं और अगर के नाम से बिकती हैं । यह रस जितना अधिक होता है उतनी ही लकड़ी उत्तम और भारी होती है । पर ऊपर से देखने से यह नहीं जाना जा सकता कि किस पेड़ में लकड़ी अच्छी निकलेगी । बिना सारा पेड़ काटे इसका पता नहीं लग सकता । एक अच्छे पेड़ में (३००) तक का अगर निकल सकता है । पेड़ का हल्का भाग जिसमें यह रस या गोंद कम होता है, 'दूम' कहलता है और सस्ता अर्थात् (१)उदाहरण
. चंदन अगर सुगंध और घृत विधि करि चिता बनायो । - (२) सेर बिकता हैं, पर असली काली काली लकड़ी, जो गोंद अधिक होने के कारण भारी होती है, 'गरकी' कहलाती है और (१६) या (२०) सेर बिकती है , यह पानी में डूब जाती है , लकड़ी का बुरादा धूप, दसांग आदि में पड़ता है , बंबई में जलाने के लिये इसकी अगरबत्ती बहुत बनती है , सिलहट में अगर का इत्र बहुत बनता है , चोवा नाम का सुगंधित लेप इसी से बनता है
-
अक्षर, वर्ण, हर्फ (डिं)
उदाहरण
. उठारे सहज जोधार असुंसरा लड़े हरि चापड़े मार लीधा उचार दध अगर रो । -
आगार, गृह
उदाहरण
. जे सँसार अँधियार अगर में भए मगनबर । -
यदि , जो
उदाहरण
. उसे हमने बहुत ढूँढ़ा न पाया । अगर पाया तो खोज अपना न पाया । - आगे, जैसे 'अगरज' में 'अगर'
- 'अगल बगल'
अगर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअगर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअगर से संबंधित मुहावरे
अगर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Adverb, Masculine, Inexhaustible
- if, in case
- (nm) aloe (wood)
अगर के अंगिका अर्थ
अव्यय
- यदि, या तो या
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक सुगन्धित धूप
अगर के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग, अव्यय
- यदि, जो
- एक पेड़ जिसकी लकड़ी में सुगंध होती है
अगर के कुमाउँनी अर्थ
अगर'
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक सुगंधि की जड़ी, सम्यो
अव्यय
- यदि
अगर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अँगर, गाड़ी में आगे की ओर अधिक बोझ होना, एक प्रकार का वृक्ष जिसकी लकड़ी अत्यन्त सुगंधित होती है,
अगर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
सुगन्धित लकड़ी वाला एक वृक्ष विशेष , उसकी लकड़ी धूप और अगरबत्ती बनाने के काम में आती है, इसके पेड़ पूर्वी भारत और भूटान में अधिक पाये जाते हैं, चोवा नामका पदार्थ इसी का इत्र है
उदाहरण
. चंदन अगर सुगंध और घृत, विधि करि चिता बनायौ।
पुल्लिंग
-
आगार , गृह , घर , दे० 'अगार'
उदाहरण
. जे संसार-अंधार-अगर मैं मगन भये बट । १
क्रिया-विशेषण
- यदि , जो
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
- आगे-आगे जाना , बढ़ना
अगर के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- इस नाम का एक वृक्ष जिसकी लकड़ी सुगंधित होती है, अगर चंदन
अगर के मैथिली अर्थ
- धूपयोग्य काठबाला एक वृक्ष
समुच्चयबोधक
- जँ, यदि
- an incense tree, eagle-wood; Aquailaria Agalocha.
Conjunction
- if, in case.
अगर के मालवी अर्थ
- सुगन्ध वाला एक पेड़, सुगन्धित वृक्ष जिसकी लकड़ी से भगवान् के झूले बनाए जाते हैं- पालने बनाए जाते हैं, यदि, आगे (अगर चन्दर का बल्या रे पालणा मा.लो. 608)
अन्य भारतीय भाषाओं में अगर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
जे - ਜੇ
अगर - ਅਗਰ
गुजराती अर्थ :
जो - જો
अगर - અગર
उर्दू अर्थ :
अगर - اگر
गर - گر
कोंकणी अर्थ :
जर
चंदनाचो रुख
अगर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा