अगरबत्ती

अगरबत्ती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अगरबत्ती के मैथिली अर्थ

  • दे. धुपबत्ती

अगरबत्ती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an incense stick

अगरबत्ती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुगंध के निमित्त जलाने की पतली सीँक या बत्ती , विशेष—इसमें अगर तथा कुछ और सुगंधित वस्तु पीसकर लपेटते हैं , इसका व्यापार मद्रास और बंबई में बहुत होता है

अगरबत्ती के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अगरबत्ती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुगन्धित धूप जो सिक्की में लपटा रहता है

अगरबत्ती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अगर की बत्ती, अगर में लिपटी हुई पतली लम्बी तीली, जो पूजा करने के प्रयोग में लायी जाती है, सुगंध करने के लिए जलाई जाती है

अगरबत्ती के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धूपबत्ती, सुगन्ध देने वाली

Noun, Feminine

  • incense-stick.

अगरबत्ती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह बत्ती जो सुगंध हेतु बनाई व जलाई जाती है

अगरबत्ती के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • धप बत्ती, अगर की बत्ती जिसे सुगन्ध के लिए जलाते हैं

अगरबत्ती के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गूगल, चंदन, आदि सुगंधित द्रव्यों से बनाई गई काड़ी

अन्य भारतीय भाषाओं में अगरबत्ती के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

अगरबत्ती - اگر بتی

पंजाबी अर्थ :

अगरबत्ती - ਅਗਰਬੱਤੀ

गुजराती अर्थ :

अगरबत्ती - અગરબત્તી

कोंकणी अर्थ :

उजबत्ती

अगरबत्ती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा