agaunii meaning in hindi
अगौनी के हिंदी अर्थ
क्रिया-विशेषण
-
'अगाउनी'
उदाहरण
. देव दिखावत कंचन सो तन औरन को मन लावै अगौनी—देव (शव्द॰) ।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अगवानी, पेशवाई
- किसी मान्य या प्रिय के आने पर आगे बढ़कर आदरपूर्वक किया जाने वाला अभिनंदन
- वह आतिशबाजी जो बरात आने पर द्वारपुजा के समय छोड़ी जाती है
अगौनी के बुंदेली अर्थ
अगोनी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बारात स्वागत के समय आतिशबाजी
विशेषण, स्त्रीलिंग
- बुआई का समय प्रारम्भ होते ही बोई जाने वाली फसलें, जल्दबाजी
अगौनी के ब्रज अर्थ
अगोनी
विशेषण
-
अग्रणी, श्रेष्ठ , उत्तम
उदाहरण
. इन्दिरा अगौनी इन्दु इन्दीवर बौनी महा सुन्दरि सलौनी गज-गौनी गुजरात की ।
अगौनी के मगही अर्थ
संज्ञा
- आगमन की सूचना; आगमन का उद्घोष; बाजा आदि बजाना जिससे किसी के आगमन होने की सूचना हो
अगौनी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा